=नशा हटाओ , पलायन रोको समिति संयोजक ने की शुरुआत
= दो ट्रेनिंग सेंटरों का किया गया शुभारंभ
(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब विभिन्न कार्यों में पारंगत किया जाएगा। इसके लिए हेयर कटिंग, वेल्डिंग, ब्यूटीशियन, टेलरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नशा हटाओ पलायन रोको समिति संयोजक ने भुजान क्षेत्र में दो प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ कर बकायदा इसकी शुरुआत भी कर दी है।
नशा हटाओ पलायन रोको समिति संयोजक डा. प्रमोद नैनवाल ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा गांवो के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से कार्य शुरू कर दिया है इसके लिए ट्रेनिंग सेंटर में युवाओं को बकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वेल्डिंग, कटिंग, सैलून, वेल्डिंग, कंप्यूटर टेलरिंग आदि के लिए युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाऐगा ताकि आत्मनिर्भर बन युवा खुद का रोजगार शुरु कर सके। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित भुजान से इसकी शुरुआत कर दी गई है। कंप्यूटर प्रशिक्षक खुशाल सिंह नेगी व सैलून प्रशिक्षक नरेश श्रीवास्तव युवाओं को प्रशिक्षण देंगे। डा. प्रमोद नैनवाल के अनुसार बेरोजगार युवाओं को खुद के पैरों में खड़ा करने के लिए प्रयास शुरू किया गया है। इस दौरान बिशन जंतवाल, प्रताप सिंह बिष्ट, विनोद आर्या, गजेंद्र सिंह, महिपाल बिष्ट, सुनील मेहरा, खुशाल सिंह, सोनू, संतोष आदि मौजूद रहे।