🔳 प्लास्टिक जैसा दिखने वाले चावल से सख्ते में उपभोक्ता
🔳 पूर्ति निरीक्षक ने साफ की स्थिति
🔳 पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने को चावल के साथ मिलाकर दिया जा रहा फोर्टीफाइट राइस
🔳सस्ता गल्ला विक्रेताओं से भी उपभोक्ताओं को जागरुक करने की अपील
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सरकारी राशन में मिलने वाला चावल प्लास्टिक जैसा जरुर दिख रहा है पर यह हकीकत में पौष्टिक आहार से भरपूर चावल है। फोर्टीफाइट राइस के नाम से पहचाने जाने वाले चावल को देख हर कोई सख्ते में आ जा रहा है। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत के अनुसार पोषक तत्वो की कमी को पूरा करने के लिए फोर्टीफाइट राइस भी कंट्रोल के चावल में मिलाकर उपलब्ध कराया जा रहा है।
गांवो में स्थित सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों से मिलने वाले चावल में प्लास्टिक नुमा चावल के आने से उपभोक्ताओं संशय में है। उपभोक्ता तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं पर पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत ने स्थित स्पष्ट कर दी है। उपभोक्ताओं से भी किसी भी तरह के भयभीत न होने का आह्वान किया किया है। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत के अनुसार प्लास्टिक जैसा दिखाई देने वाला चावल फोर्टी फाइट राइस है जिसमें उचित मात्रा में विटामिन, जिंक, फास्फोरस का मिश्रण है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए फोर्टीफाइड राइस मिलाया जा रहा है। जो शरीर के लिए लाभदायक है ना की हानिकारक। पूर्ति निरीक्षक के अनुसार सस्ता गल्ला विक्रेताओं से भी उपभोक्ताओं को जागरुक करने की अपील की गई है। एक कुंतल साधारण चावल में एक किग्रा फोर्टीफाइट राइस मिलाकर वितरित किया जा रहा है।