= बैंकों के बाहर लगी कतार दे रही संक्रमण को दावत
= नियमों को ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
(((फिरोज अहमद/हरीश चंद्र/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
एक ओर कोरोना वारियर्स जान जोखिम में डाल संक्रमण की रोकथाम को जीरो ग्राउंड पर डटे हुए हैं। तीसरी लहर से बचने को तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं समाज के दुश्मन लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा कोरोना को दावत दे रहे हैं। बाजार क्षेत्र में स्थित बैंकों के बाहर खुलेआम नियमो को तार तार किया जा रहा है। जगह जगह लोग शारारिक दूरी के नियमो की धज्जियां उडा़ते साफ देखे जा सकते है।
संक्रमण की रोकथाम को पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से डटे हुए हैं। लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है पर कुछ लोग नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। खैरना क्षेत्र में बैंकों के आगे शारारिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ा संक्रमण को दावत दे रहे हैं। ऐसे में खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार लोगों से नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा चुका है पर कोई सुध नहीं ले रहा। दूरदराज के गांवों से आने वाले लोग बाजार क्षेत्र में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बैंकों के बाहर शारीरिक दूरी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। कई लोग बाजार क्षेत्र में बिना मास्क के टहलते देखे जा रहे हैं। लोगों ने नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।