◾ग्राम प्रधान रहते पंचायत भवन के लिए दान दी जमीन
◾ वर्तमान प्रधान ने शिलापट लगवा किया सम्मानित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
22 वर्ष पूर्व जब गांव में पंचायत भवन स्वीकृत हुआ और जमीन न मिली तो ग्राम प्रधान ने अपनी ही जमीन दान कर दी। वर्तमान प्रधान ने भूमि दानदाता के नाम का शिलापट लगा दानदाता को सम्मानित किया। क्षेत्रवासियों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे चापड़ गांव में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में वर्षों पूर्व पंचायत भवन के लिए जमीन दान में देने वाले पूर्व प्रधान हीरा सिंह पिनारी को सम्मानित किया गया। वर्तमान ग्राम प्रधान भावना पडियार ने भूमि दानदाता के नाम का शिलापट भी लगवाया। कार्यक्रम में पहुंचे बुजुर्गो को भी शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। युवाओं को खेल सामग्री वितरित की गई। वक्ताओं ने कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या, थानाध्यक्ष मनोज नयाल, महनाज अंसारी, नंद किशोर आर्या, दीपू पडियार उपप्रधान सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।