🔳 महालक्ष्मी पूजन के साथ हुई सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना
🔳 रोशनी से जगमग हुए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र
🔳 मिष्ठान वितरण के साथ लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई
🔳 मुस्तैदी से डटी रही खैरना पुलिस की टीम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी में दीपावली महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घरों को फूलों की मालाओं से सजाया गया। देर शाम महालक्ष्मी पूजन के साथ सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की गई। मिष्ठान वितरण भी हुआ। नौनिहालों ने आतिशबाजी से धूम मचाई।
रविवार को दीपोत्सव पर सुबह से ही हर्षोल्लास का माहौल रहा। बच्चों ने स्वजनों संग बाजार पहुंचकर खरीददारी की। घरों को फूल की मालाओं से सजाया गया। नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र भी बिजली की मालाओं से जगमग रहा। शाम को महालक्ष्मी पूजन के साथ ही मिष्ठान वितरण हुआ। घरों में विशेष पकवान भी तैयार किए गए। बच्चों ने परिवार के सदस्यों के साथ आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। दिन भर लोग एक दुसरे को दीपावली महापर्व की बधाई देते रहे। गरमपानी, खैरना, बेतालघाट, सिमलखा, धनियाकोट, कैंची, सुयालबाड़ी, सुयालखेत, रातीघाट समेत आसपास के बाजारों में रौनक रही। चौकी पुलिस खैरना की टीम चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में हाइवे पर मुस्तैदी से डटी रही।