= व्यापारियों ने लगाया उपेक्षा का आरोप जताया रोष
= एक अदद सुलभ शौचालय को भी तरस रहा बाजार
(((महेंद्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित काकडी़घाट क्षेत्र में व्यवस्थाएं ही नहीं है। जिला पंचायत प्रतिवर्ष शुल्क वसूलता है पर सुविधाओं शून्य है। स्थानीय व्यापारियों ने जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो जिला पंचायत का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
काकड़ीघाट बाजार क्षेत्र में आसपास के तमाम गांवों के लोग खरीददारी करने पहुंचते हैं। बाजार क्षेत्र से ही लोग हाइवे तक पहुंचते हैं पर बाजार क्षेत्र में एक अदद सुलभ शौचालय तक तक नहीं है ना ही पथ प्रकाश की व्यवस्था है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही व्यापारियों का आरोप है कि जिला पंचायत प्रतिवर्ष बाजार क्षेत्र की तीस से ज्यादा दुकानों से कर वसूलता है पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान तक नहीं लगाए गए हैं। जिससे सफाई व्यवस्था भी बिगड़ती जा रही है। क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है पर व्यवस्थाएं ना होने से गांव के लोग परेशान रहते हैं। व्यापारियों ने जल्द बाजार क्षेत्र में व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो जिला पंचायत का पुरजोर विरोध किया जाएगा।