=सप्ताह भर में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने के दिए निर्देश
= आदेश का अनुपालन ना होने पर होगी संबंधित पर कार्रवाई

(((अंकित सुयाल/कुबेर सिंह/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

आपदा को बीस दिन से ज्यादा बीतने के बावजूद तमाम गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है ऐसे में अब जिलाधिकारी ने भी सख्त रुख अपना लिया है। जिलाधिकारी ने सुयालबाडी़ तथा बेतालघाट क्षेत्र के गांव में तत्काल पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिए हैं। चेताया है कि यदि आदेश का पालन नहीं हुआ तो फिर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई भी की जाएगी।

आपदा को काफी दिन बीतने के बावजूद भी कई गांवों में पेयजल व्यवस्था ध्वस्त पड़ी हुई है। गांवों के लोग नदी, नालों का पानी पीने को मजबूर हैं ऐसे में अब मामला जिलाधिकारी के दरबार तक पहुंच गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल सप्ताह भर के भीतर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने तथा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं। साफ कहा है कि दूषित पेयजल से बीमारियां भी पैदा हो सकती हैं ऐसे में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। जिलाधिकारी धीराज सिंह ने दो टूक चेताया भी है कि यदि जल्द सप्ताह भर के भीतर सुयालबाडी़ व बेतालघाट के गांवों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो फिर जिम्मेदारो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।