🔳 तय समय पर गुणवत्तायुक्त कार्य पूरे करने के दिए निर्देश
🔳 सेनिटोरियम रातीघाट बाइपास सड़क का भी लिया जायजा
🔳 हैलीपेड पर ट्रायल को युकाडा के अधिकारियों से संपर्क साधने के निर्देश
🔳 कैंची क्षेत्र में मल्टी स्टोरी पार्किंग समेत अन्य कार्यों का भी किया निरीक्षण
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात को जिला प्रशासन भी गंभीर हो गया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सेनिटोरियम रातीघाट बाइपास मोटर मार्ग का जायजा ले उसके सुधार के निर्देश दिए। कैंची क्षेत्र में निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग, ध्यान केंद्र, पाथवे, पुल निर्माण का भी निरीक्षण किया। रातीघाट क्षेत्र में हैलीपेड निर्माण देख विभागीय अधिकारियों से फिडबैक लिया। लोनिवि के अधिशासी अभियंता से हैलीपेड के ट्रायल को युकाडा से पत्राचार को कहा।
गुरुवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ सेनिटोरियम से रातीघाट बाईपास मार्ग का निरीक्षण कर उसे दुरुस्त करन के निर्देश दिए ताकी पर्यटन सीजन व कैंची मेले के दौरान इसका उपयोग किया जा सके। जिलाधिकारी ने रातीघाट के समीप निर्माणाधीन हेलीपैड के निर्माण कार्य का भी जायजा ले लोनिवि के अधिकारियों से से जानकारी जुटाई। अधिशासी अभियंता को हैलीपेड में ट्रायल
को युकाडा के अधिकारियों से पत्राचार करने तथा हेलीपैड को स्थाई रुप से तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने रातीघाट स्थित मात्र शिशु एवं परिवार कल्याण उपकेंद्र में पहुंचकर एएनएम को गांवो में जाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने को रोस्टर तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कैंची क्षेत्र में लगभग 63 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग, ध्यान केन्द्र, पाथवे, पैदल पुल निर्माण आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर तय समय पर गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू उपजिलाधिकारी तुषार सैनी, एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे, तहसीलदार नेहा टम्टा, राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल समेत लोनिवि, एन एच, पर्यटन, नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *