विधायक ने वर्चुअल संबोधित कर दिया भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा
गरमपानी डेस्क : महिला सभागार में हुए कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना सुरक्षा किट वितरित किए गए। विधायक संजीव आर्या ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित कर कहा कि आगे भी हर संभव मदद की जाएगी।
महिला सभागार गरमपानी में बुधवार को दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने बेतालघाट के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र की 95 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना सुरक्षा किट वितरित किए गए। किट में सैनिटाइजर, मास्क, फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया। विधायक संजीव आर्या ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित किया। कहा कि आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता फ्रंटलाइन वारियर्स हैं उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक टीकाकरण कराए जाने का भी आह्वान किया। दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को मुस्तैदी से जंग लड़ी है। जो सराहनीय है। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर जलाल, ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी, खुशाल हाल्सी, कमलेश उप्रेती, भुवन मेहरा, नीरज बिष्ट आदि मौजूद रहे।