◾दुकानों के आगे पानी इकट्ठा होने से संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा
◾ग्राहको को भी उठानी पड़ रही परेशानी
◾ व्यापारी नेता ने उठाई कार्रवाई की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में घरों से गंदा पानी छोड़ें जाने से व्यापारियों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। गंदे पानी से ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं जिस कारण व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
खैरना बाजार क्षेत्र में घरों से छोडा़ जा रहा गंदा पानी परेशानी का सबब बन चुका है। गंदे पानी से बिमारी फैलने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। बाजार क्षेत्र में पानी इकट्ठा होने से व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। गंदा पानी इकट्ठा होने से खरिददारी को बाजार पहुंचने वाले ग्राहक भी बाजार में रुकने से कतराने लगे हैं। स्थानीय व्यापारी अनिल बुधलाकोटी ने आरोप लगाया है की लगातार मनमानी की जा रही है। कई बार मना करने के बावजूद धड़ल्ले से बाजार क्षेत्र में गंदा पानी छोडा़ जा रहा है जिस कारण व्यवसाय भी प्रभावित होता जा रहा है। अनिल बुधलाकोटी ने मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई है।