◾संचालक के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग
◾आए दिन तू तू मैं मैं से माहौल बिगड़ने की भी आंशका
◾दूसरे संचालक को कार्य सौंपे जाने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना चौराहे पर स्थित शौचालय में संचालक के मनमाने ढंग से पैसे वसूले जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ते ही जा रही है। आए दिन बहस होने से क्षेत्र का माहौल खराब होने की आंशका भी बढ़ते ही जा रही है। लोगों ने मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
खैरना चौराहे पर लोगों की सुविधा के लिए लाखों रुपये के सरकारी बजट से सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है। आरोप है की संचालक मनमानी पर आमादा है। लोगों से मनमाने ढंग से पैसे वसूले जा रहे हैं ऐसे में कई बार लोगों की बहस भी हो रही है। पर संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहा। पैसे लिए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ते ही जा रही है। कई लोग समीप स्थित पार्किंग में ही खुले में शौच कर रहे हैं जिससे गंदगी भी बढ़ते जा रही है। लोगों ने संचालक को हटाकर दूसरे व्यक्ति को संचालन सौंपने की मांग उठाई है।