शासन प्रशासन के खिलाफ जताया रोष
मोटर मार्ग पर गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को दावत
लंबे समय से जर्जर हालत में है लोहाली चमडिया मोटर मार्ग

गरमपानी : बार-बार आवाज उठाने के बावजूद जब विभाग ने मोटर मार्ग की सुध नहीं ली तो अब मजबूरी में गांव के युवा सड़क सुधार को जुट गए। चमडिया लोहाली मोटर मार्ग पर युवाओ ने गड्ढों को पाटने का मन बना लिया है उपेक्षा से आहत ग्रामीणों में गहरा गुस्सा भी है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग से लोहाली, चमडिया, रूपसिंह धूरा, छियोडी, धारी,उल्गौर आदि तमाम गांवों को जोड़ने के लिए वर्षो पहले मोटर मार्ग का निर्माण किया गया पर विभागीय उपेक्षा व समय की मार से मोटर मार्ग बदहाल होता चला गया। ग्रामीणों की मांग पर पूर्व में मोटर मार्ग को दुरुस्त किया गया पर गुणवत्ता विहीन कार्यों के चलते मोटर मार्ग जगह जगह ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है। हालात इतने बदतर है कि जगह-जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं। सभी गांव फल उत्पादक पट्टी हैं। काश्तकारों की उपज वाहनों के जरिए हाईवे तक पहुंचती है पर मोटर मार्ग इतना खस्ताहाल हो चुका है कि वाहन गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जैसे तैसे पहुंच भी रहे है तो घंटों लग जा रहे हैं। कई बार आवाज उठाई गई पर कोई सुनवाई न हुई। उपेक्षा का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने आखिरकार खुद ही मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की ठान ली है अब गांव के युवा जगह-जगह मोटर मार्ग को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। विभागीय उपेक्षा से आहत ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ रोष भी जताया है।