= मिनी स्टेडियम में हुई बैठक में समिति सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी
= रात्रिकालीन चैंपियनशिप की तारीखों का जल्द होगा ऐलान

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/मदन सिंह की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैपियनशिप की तैयारी तेज हो गई है। मिनी स्टेडियम में हुई आयोजन समिति की बैठक में चैपियनशिप की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। सर्वसम्मति से तय हुआ की चैपियनशिप का भव्य आयोजन किया जाऐगा।
बेतालघाट के मिनी स्टेडियम में हर वर्ष की भांति होने वाली रात्रीकालीन बाबा मनोहर गिरी वॉलीबॉल चैपियनशिप की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बाहरी राज्यो से आने वाली टीमो के खिलाड़ियों के रहने, खाने समेत अन्य व्यवस्थाओं पर रणनीति तैयार की गई। आयोजन को लेकर समिति सदस्यों को जिम्मेदारी भी बांटी गई। आयोजन समिति सदस्यो के अनुसार चैपियनशिप की तारिखो का भी जल्द ऐलान कर दिया जाऐगा फिलहाल तैयारियां शुरु कर दी गई है। सर्वसम्मति से तय हुआ कि चैंपियनशिप के भव्य आयोजन को स्थानीय लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा। इस दौरान समिति के माधव सिंह बोहरा, शंकर जोशी, दलीप सिंह नेगी, कुंदन सिंह नेगी, विवेक, नवीन, भुवन, भारत समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।