◾ सहकारिता के माध्यम से आय बढ़ाने पर दिया गया जोर
◾बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के सदस्यों ने लिया हिस्सा
◾ वर्ष 2023- 24 के लिए प्रस्ताव किए गए तैयार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रिफ) की बैठक गरमपानी स्थित सभागार में हुई। बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। दो चरणों में हुई बैठक में सहकारिता के माध्यम से आय बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक में बेतालघाट तथा रामगढ़ ब्लॉक के सहकारिता से जुडे़ समूहों के सदस्यों ने भागीदारी की।
बुधवार को उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति के तत्वाधान में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रिफ) की बैठक जिला परियोजना प्रबंधक डा. सुरेश मठपाल की अध्यक्षता में हुई। डा. सुरेश मठपाल ने फैडरेशन की आय बढ़ाने की जानकारी दी साथ ही सहकारिता संघ को उपलब्ध कराई गई लगभग बीस लाख रुपये की धनराशि के बेहतर इस्तेमाल का आह्वान किया। सहायक प्रबंधक विपणन अतुल चमोली ने आईएलएसपी से गठित सहकारी संघ को कृषि व्यवसाय वृद्धि योजना के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान रिफ से संचालित योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया गया। वर्ष 2023-24 के प्रस्ताव भी तैयार किए गए। बैठक में शिवशक्ति, देवभूमि, कोसी घाटी,। जय मां अंबे, ब्रहमस्थली, खुसी समेत कई सहकारी संघ से जुड़े सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान अवनीश पांडे, बलवेन्द्र सिंह, विजय चंद्र, महेश पुरी, पुष्कर सिंह बोहरा, रोमी रावत, पूनम रावत, दीपिका वर्मा, अनुराधा आदि मौजूद रहे।