= लखनऊ रिजन के असिस्टेंट कमिश्नर, प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य के समक्ष आरोपो से घिरे विद्यार्थियों के बयान हुए दर्ज
= प्रशासन भी हरकत में निगरानी बढा़ई, समय समय पर होगा निरीक्षण

((( ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)))

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) में जूनियर छात्रों से कार्य कराए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। सिनियर्स के आदेश का पालन न करने पर जूनियरो को धमकाने की बात भी सामने आई है। लखनऊ रीजन के असिस्टेंट कमिश्नर, विद्यालय प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य तथा अभिभावकों के समक्ष आरोपो से घिरे विद्यार्थियों के बयान दर्ज किए गए।प्रधानाचार्य के अनुसार मामले पर रिजनल स्तर की अनुशासन समिति कार्रवाई करेगी वही मामले को गंभीरता से ले उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली ने भी समय समय पर विद्यालय के निरीक्षण का दावा किया है। दो टूक कहा की रैगिंग में शामिल विद्यार्थियों पर कार्रवाई की जाऐगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में जूनियर छात्रों को अनुशासन सिखाने के नाम पर रैगिंग का मामला सामने आने से हड़कंप मचा है । आरोप है कि कक्षा दसवीं से 12 वी तक के कुछ विद्यार्थियो ने अपने से छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों से आए कार्य करवा रहे है। मैश से खाना मंगवाया जा रहा है। काम ना करने पर धमकाने का भी आरोप है। शिकायत स्वजनो तक पहुंची। विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह स्वजनो से संपर्क साध मामले को गंभीरता से लें मामले पर जांच बैठा दी। गुरुवार को लखनऊ रीजन के असिस्टेंट कमिश्नर पीआर प्रसाद राव भी विद्यालय पहुंच गए। वहीं करीब चालीस से ज्यादा विद्यार्थियों के स्वजन भी विद्यालय पहुंचे। सभागार में मामले पर जांच शुरू हुई। आरोप है कि सीनियर छात्र जूनियर छात्रों से आए दिन कार्य कराते हैं। जूनियरो को धमकाने का भी आरोप है। एक-एक कर विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई। चालीस में से करीब बारह विद्यार्थियों के नाम सामने आए। गुरुवार देर शाम आरोपो से घिरे विद्यार्थियों तथा जूनियर छात्रो के बयान दर्ज कर लिए गए। प्रधानाचार्य राज सिंह के अनुसार रिजनल अनुशासन समिति मामले में फैसला लेगी। इधर एसडीएम राहुल शाह ने भी मामले का संज्ञान ले लिया है। एसडीएम के अनुसार मामले में शामिल छात्रो के खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी साथ ही समय समय पर विद्यालय का निरीक्षण भी किया जाऐगा।