◾आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में शुरु हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
◾ विद्यार्थियों ने भी की बढ़चढ़ कर भागीदारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइडड्स उत्तराखंड के तत्वाधान में आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरु हो गया। शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी क्षेत्र में स्थित आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट व गाइड्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्या मीनू त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्या मीनू ने विद्यार्थियों से प्रशिक्षण का लाभ उठाने तथा नियमों को आत्मसात करने का आह्वान किया। हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइडड्स उत्तराखंड की अदिति सिंह, आंचल व अभिषेक वर्मा ने विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारियां दे महत्व बताया। विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, राहत व बचाव, घायलों को प्राथमिक उपचार तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण में बढ़चढ़ कर भागीदारी की। इस दौरान प्रंबधक मुकेश त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार, देवेंद्र नेगी, प्रति मंगच्वाडी, हेमा बिष्ट, रेखा बिष्ट, सरिता तिवारी, सरिता मेहरा, गीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।