= जगह जगह खतरा,बिजली के पोल झुके
= मकानो के आगे सुरक्षा दिवारे ध्वस्त
(((पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
बारिश अब आफत बन कर बरसने लगी है। गांवों के रास्ते ध्वस्त होने के साथ ही लोगों की घरो की सुरक्षा दीवार व आंगन भी धराशाई होते जा रहे हैं। भूधंसाव से खतरा बढ़ रहा है। वहीं कई जगह बिजली के पोल भी खतरे की जद में आ चुके हैं।
बारिश के साथ ही अब आफत भी बढ़ने लगी है। लगातार बारिश से जगह-जगह भूधंसाव होने लगा है। लोगों के घरों की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने के साथ ही आंगन धराशाई होने का खतरा बना हुआ है। कई जगह विद्युत पोल खतरे की जद में आ चुके हैं। जिससे खतरा कई गुना बढ़ रहा है। लोगों के लिए बारिश परेशानी का सबक बन चुकी है। ग्रामीण सड़को पर जगह जगह मलवा इकठ्ठा है साथ ही कई पेड़ भी धराशाई होने के कगार पर है जिससे हादसो का खतरा भी बना हुआ है।गांव के लोगो को बारिश से नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग भी उठी है। लोगो ने गांवो का मुआयना कर मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।