🔳अंत्येष्टि को पहुंचने वाले लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
🔳बजबजा रही गंदगी से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा
🔳 गंदगी डालने वालों के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

उत्तरवाहिनी शिप्रा व जीवनदायिनी कोसी नदी के संगम तट पर स्थित मोक्ष धाम को जाने वाले रास्ता गंदगी से बजबजा रहा है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से अंतिम संस्कार को मोक्ष धाम पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। व्यापारियों ने पवित्र स्थल के आसपास गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना क्षेत्र में जीवनदाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के संगम तट पर स्थित मोक्ष धाम में आसपास के क्षेत्र से लोग अंत्येष्टि को पहुंचते हैं। कई कार्यक्रम भी पवित्र संगम तट पर किए जाते हैं पर रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग से मोक्ष धाम के रास्ते पर धड़ले से गंदगी डाली जा रही है गंदगी से उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान है। संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद गंदगी का निस्तारण नहीं किया जा रहा। हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने पवित्र मोक्ष धाम क्षेत्र में गंदगी डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही गंदगी का निस्तारण का मुद्दा उठाया है।