= आवाजाही में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
= नदी क्षेत्र में गंदगी से संक्रामक बिमारी फैलने का भी खतरा
= गांव के वासिंदो का भी चढा़ पारा
(((हरीश चंद्र/भरत सिंह/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
गरमपानी मुख्य बाजार से डोबा गांव को जाने वाले रास्ते पर गंदगी डाले जाने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने रास्ते पर गंदगी डाले जाने वालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
बाजार क्षेत्र में स्थित देवी मंदिर के समीप से शिप्रा नदी के रास्ते डोबा गांव को जाने वाले रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। रास्ते पर गंदगी डाले जाने से गांव को आवाजाही करने वाले गांव के वासिंदो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से जीना मुहाल हो चुका है।वहीं संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा भी बड़ गया है।ग्रामीणों का आरोप है की कई बार रास्ते पर गंदगी न डाले जाने को कहा जा चुका है बावजूद मनमानी की जा रही है। गांव को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार गंदगी डाले जाने से रास्ते पर गंदगी का ढेर लग चुका है।स्थानीय दलिप सिंह, आंनद सिंह, हरीश सिंह, शिवराज सिंह, सोनू.कुमार, दीपक सिंह, भूपेन्द्र सिंह आदि ने रास्ते में गंदगी डालने पर रोक लगाने तथा गंदगी डालने वालो पर कार्रवाई की मांग उठाई है।