= बीस परिवार आए जद में क्षेत्र में मचा हड़कंप
= स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
= ग्रामीणों को एहतियात बरतने के दिए गए निर्देश

(((हरीश कुमार/भाष्कर आर्या/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित उपराडी़ गांव में डायरिया ने पांव पसार दिए हैं। गांव के करीब बीस से ज्यादा परिवार डायरिया की चपेट में है। हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाकर लोगों का उपचार शुरू कर दिया है। लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है।

मूसलाधार बारिश के बाद बिगड़े हालात से अभी लोग पार भी नहीं पा सके थे कि अब डायरिया ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। स्टेट हाईवे पर उपराडी़ गांव के करीब बीस से ज्यादा परिवार डायरिया की चपेट में है। डायरिया संक्रमण की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर डट गई है। शनिवार को डा. अदिति कटियार के नेतृत्व में सीएचसी उपराडी़ में शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जद में आए लोगों को भी दवाइयां वितरित की गई। ग्रामीणों को साफ सफाई रखने तथा उबला हुआ पानी पीने के साथ ही विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बारिश के बाद प्राकृतिक जल स्रोत का गंदा पानी पीने से इसको पहला कारण मान रहे हैं। शिविर में डा. कार्तिक रैना, भुवन जोशी, भास्कर रावत, ममता बिष्ट आदि मौजूद रहे।