= लीज धारक ने होमस्टे स्वामी के खिलाफ दी तहरीर
= होमस्टे स्वामी ने एसएसपी को लीज धारक के खिलाफ सौंपा शिकायती पत्र
= दोनों पक्षों ने मामले में कार्रवाई की उठाई मांग
= रास्ते को लेकर खड़ा हुआ है विवाद
(((हेमंत साह/फिरोज अहमद/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
ढोकाने वाटरफॉल को जाने वाले रास्ते का विवाद अब तूल पकड़ गया है। लीज धारक ने होमस्टे चलाने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली भवाली में तहरीर दी है। तो वही होमस्टे चलाने वाले युवक ने भी एसएसपी को पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की है। लीज संचालक से जान का खतरा भी बताया है।
पंचायत प्रतिनिधियों का पारा चढ़ने तथा वाटरफॉल को जाने वाले रास्ते पर तालाबंदी के बाद जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी के नेतृत्व में बीते मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने क्वारब चौकी पुलिस को केएमवीएन तथा लीज संचालक सौरभ चौहान के खिलाफ शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग उठाई थी। पंचायत प्रतिनिधि शिकायती पत्र सौंप वापस लौटे ही थे कि लीज संचालक सौरभ चौहान ने कोतवाली भवाली में भगवंत कुमार तथा कमोली गांव निवासी तरुण कांडपाल व उसके अन्य साथियों के खिलाफ भवाली में तहरीर दे कार्यवाही की मांग उठाई। कहा कि कई लोग उसके स्टाफ के कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं। लगातार वाटरफॉल खाली करने की धमकी दी जा रही है। भगवंत कुमार लाइसेंसी रिवाल्वर से जान से मारने की धमकी दे रहा है। इधर होमस्टे चलाने वाले भगवंत कुमार ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी को शिकायती पत्र दे लीज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। कहा है कि लीज संचालक सौरभ चौहान वाटरफॉल पर अवैध वसूली कर रहा है। होमस्टे में आने वाले पर्यटकों से भी पैसे वसूले जा रहे हैं। यही नहीं उसको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। भगवंत सिंह ने खुद को जान का खतरा भी बताया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंप कार्रवाई की मांग उठाई है। बाहरहाल अब मामले ने बड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।