Breaking-News

= वाहन गांव में ही फंसे,ग्रामीण परेशाई
= लोगो ने उठाई मोटर मार्ग खोलने की मांग

(((पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

चमडिया लोहाली मोटर मार्ग से तमाम गांवो को जोड़ने वाले मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है।दो दिन से मार्ग बंद पडा़ है।जगह जगह मलवा आने के साथ ही कई जगह रोड ध्वस्त हो चुकी है।गांव के वासिंदो ने जल्द मार्ग दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
धारी, उल्गौर, जाडा़पानी,थुआ ब्लाक को जोड़ने वाला मोटर मार्ग जगह जगह मलवा आने से बाधित हो गया है।कई जगह रोड ध्वस्त हो चुकी है।मार्ग के बंद होने से गांव के लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ है।गांव के लोगो का कहना है की मार्ग पर जल्द आवाजाही शुरु न हुई तो आपातकाल स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने जल्द मोटर मार्ग पर आवाजाही सुचारू किए जाने की मांग उठाई है चेताया कि यदि जल्द आवाज मलवा सफाई कर आवाजाही सुचारू नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।