🔳 चैकिंग में 144 पाउच देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद
🔳 आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
🔳 खैरना पुलिस की टीम ने हाईवे पर चलाया विशेष छापेमारी अभियान
🔳 हाईवे से ग्रामीण क्षेत्रों को आवाजाही कर रहे वाहनों की भी हुई जांच
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को खैरना पुलिस की टीम ने अभियान तेज कर दिया है। विशेष अभियान के दौरान होटल में शराब परोस रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ भवाली थाने में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी के दौरान अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सोमवार को खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा की अगुवाई में खैरना पुलिस की टीम ने अवैध शराब तस्करी व बिर्की पर सख्ती से अंकुश लगाने को विशेष छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से ग्रामीण क्षेत्रों को आवाजाही कर रहे वाहनों की चैकिंग की। पुलिस के एकाएक चले अभियान से हड़कंप मच गया। टीम ने होटल ढाबों में भी छापेमारी की। काकड़ीघाट क्षेत्र में होटल में अवैध रुप से शराब बेच रहे नौगांव निवासी सुरेंद्र सिंह को दबोच लिया। तलाशी लेने पर 144 पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद की गई। पुलिस टीम ने सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भवाली थाने में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा के अनुसार अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान राजेंद्र सती, दर्शन चौधरी आदि मौजूद रहे।