NEEMKAROLI BABA

= कैचीं धाम में हटी प्रवेश पर पाबंदी
= प्रवेश मिलेगा जरूर पर नियमो के साथ

(((नीरजा साह की रिपोर्ट)))

बाबा भक्त अब कैंची धाम में मत्था टेक सकेंगे। प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश में लगी रोक हटा दी है। नियमों के पालन के साथ ही मंदिर में प्रवेश दिया जाऐगा। सीमित संख्या में मंदिर में श्रद्धालु जा सकेंगे बकायदा मंदिर के अंदर गोले भी बनाए गए हैं। शारीरिक नियमों की दूरी के पालन व मास्क आवश्यक रूप से लगाना होगा।
कोरोना की दूसरी लहर में सुप्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज के आश्रम पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई थी। लगातार मंदिर में श्रद्धालु उमड़ रहे थे ऐसे में एहतियातन प्रशासन व मंदिर समिति ने मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी। श्रद्धालुओं से भी सहयोग का आह्वान किया। अब प्रशासन तथा मंदिर समिति ने प्रवेश पर पाबंदी हटा दी है। बाबा भक्त मंदिर परिसर में दर्शनार्थ जा सकेंगे। पर नियमों का पालन करना जरूरी होगा। मास्क लगाना आवश्यक होगा। बिना मास्क प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। वहीं मंदिर में शारीरिक दूरी के नियमों के पालन को घेरे भी बना दिए गए है। लोग नियमों के पालन के साथ अपने बाबा के दर्शन कर सकेंगे। प्रशासन व मंदिर समिति ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।