◾सौ से अधिक वाहन हो सकेंगे पार्क
◾ एसडीएम कोश्या कुटोली व कोतवाल भवाली ने किया उद्घाटन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कैंची क्षेत्र में श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग को एक और पार्किंग सेवा शुरु हो गई। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली व कोतवाल भवाली ने संयुक्त रुप से पार्किंग का शुभारंभ किया। संचालक को कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा व कोतवाल भवाली उमेश मलिक ने संयुक्त रुप से कैंची क्षेत्र में निजी वाहन पार्किंग का उद्घाटन किया। कैंची क्षेत्र में पूर्व में पर्यटन विभाग एक पार्किंग संचालित कर रहा है पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या से पर्यटन विभाग से संचालित पार्किंग भी कम पड़ जा रही है। वाहनों को हाईवे किनारे तथा हली हरतपा रोड पर खडे़ करना मजबूरी बन चुका है जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है अब एक और पार्किंग शुरु होने से काफी हद तक श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी। निजी पार्किंग में सौ से अधिक वाहनों को पार्क किए जाने की सुविधा बनाई गई है। एसडीएम व कोतवाल ने संचालक को श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की। इस दौरान ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, भुवन तिवारी, दिनेश तिवारी, रुचिर साह, गिरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।