= भंडारे के साथ हुआ बैसी का परायण
= आसपास के सैकड़ों भक्तों ने लिया हिस्सा
(((विरेन्द्र बिष्ट/हेमंत साह की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर पिलखोली क्षेत्र में स्थित गुरु गोरखनाथ की धूणी में पूजा अर्चना व भंडारे के साथ बाइस दिनी बैसी का पारायण हो गया। आसपास के तमाम गांवों के श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में हिस्सा।
पिलखोली स्थित गुरु गोरखनाथ की धूणी में बीते बाइस दिनों से चल रही बैसी का शुक्रवार को भंडारे के साथ परायण हुआ। पूजा अर्चना व महाआरती हुई। धर्माचार्य प्रकाश चंद्र ने धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। मुख्य पुजारी गोधन सिंह ने देव डांगरो संग पूजा अर्चना की। भजन कीर्तन भी हुए। बाद में भंडारा लगा। भंडारे में आसपास के टाना, पनियाली, सरोली, चमोली, तस्वाड़, कोठियां, खगियार, डोनी, उपराडी़, डौरब, बजीना,बजोल, बमस्यू, पातली आदि तमाम गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आसपास के गांवों में प्रसाद वितरण भी हुआ। कारसेवक दिनभर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। देर शाम तक हुए भजन कीर्तनो से माहौल भक्तिमय हो उठा।