= जवाहर नवोदय विद्यालय के 11वीं के छात्र का हुआ चयन
= दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) के ग्यारहवीं के छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बतौर एंकर की भूमिका निभाएंगे। विद्यालय के छात्र के चयन पर अभिभावकों व गुरुजनों ने खुशी व्यक्त की है। कार्यक्रम एक अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में 11वीं कक्षा का छात्र देवांग बृजवासी एक अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बतौर एंकर की भूमिका में नजर आएंगे। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए देवांग का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य ने इसे विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया है। शनिवार को देवांग बृजवासी कार्यक्रम के लिए विद्यालय से रवाना हो गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय की छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय के समस्त कार्मिक व अध्यापक लगातार प्रयत्नशील है। देवांग बृजवासी के चयन से देश भर में विद्यालय का विद्यालय का परचम फहरा है। देवांग के चयन पर विद्यालय के शिक्षक व अभिभावकों ने भी खुशी जताई है।