= चापड़ ग्राम पंचायत व बेतालघाट मुख्य बाजार में पानी का संकट
= जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की उठाई मांग
= व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
(((दलिप नेगी/अंकित सुयाल/कुबेर जीना/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

ग्राम पंचायत चापड़ व बेतालघाट बाजार क्षेत्र में पेयजल संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा। करोड़ों रुपए से बनी पेयजल योजना के अस्तित्व में आने के बावजूद लोग पेयजल संकट का सामना करने को मजबूर है। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्राम पंचायत चापड व बेतालघाट बाजार के कुछ हिस्से में आज भी लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। आरोप है कि दो माह पूर्व ढाई करोड रुपए से बनी पेयजल योजना का शुभारंभ होने के बावजूद पानी की किल्लत बनी हुई है। कड़ाके की ठंड में दूरदराज से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। पेयजल व्यवस्था चरमराने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। करोड़ों खर्च होने के बावजूद लोग पानी को मोहताज हो रहे हैं। स्थानीय पान सिंह, माधो सिंह, अनूप सिंह, प्रताप सिंह आदि लोगों ने पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।