पिछले वर्ष से ही संक्रमण की रोकथाम में जुटे
खुद संक्रमित होने के बाद भी साथियो का बडा़ रहे उत्साह
गरमपानी : पिछले वर्ष से ही बिना छुट्टी लिए खुद व अपनी टीम के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को मुस्तैदी से जीरो ग्राउंड पर डटे रहे। इस वर्ष कोरोना की चपेट में आने के बावजूद भी कोविड केयर सेंटर से ही लगातार टीम का उत्साहवर्धन के साथ ही संक्रमण की रोकथाम को रणनीति बनाने के साथ ही सैंपलिग टीम तैयार करने समेत अन्य कार्यो में जुटे है।
जी हां बात हो रही है अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत की। पिछले वर्ष से ही बिना एक दिन छुट्टी लिए वे लगातार अपनी टीम के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जुटे हुए हैं। पिछले दिनो कई चिकित्सकों व स्टाफ के कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद खुद ही सैंपलिग व टूनेट मशीन से जांच में जुट गए। बीते 13 मई को कोरोना ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को भी चपेट में ले लिया। बावजूद डा. सतीश पंत ने हार नहीं मानी। गरमपानी स्थित कोविड केयर सेंटर में रहने के बावजूद वह लगातार रोजाना टीम की मॉनिटरिंग करने में जुटे हुए हैं। रोजाना कर्मचारियों की टीम बनाकर गांवों में भेजना हो या अन्य कार्य वह मुस्तैदी से कार्य में जुटे हुए हैं। संक्रमित होने के कारण चिकित्सा प्रभारी कर्मचारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर लगातार संक्रमण की रोकथाम को रणनीति बना रहे हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार चिकित्सा प्रभारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को अपनी टीम के साथ बेहतर कार्य कर रहे हैं।