◼️ मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यीय दल ने विद्यालय पहुंचकर जुटाई जानकारी
◼️ उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
◼️ अभिभावकों ने भी टीम को सौंपा ज्ञापन

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती जीआइसी भुजान में शिक्षकों के प्रकरण में मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की। शिक्षकों, अभिभावकों तथा छात्रो से अलग अलग पूछताछ की। रिपोर्ट अब उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जांच को पहुंची विभागीय टीम को अभिभावकों ने भी सात दिन के भीतर विवादित शिक्षकों को स्थानांतरित किए जाने को ज्ञापन सौंपा।
जीआइसी भुजान में महिला शिक्षक के प्रभारी प्रधानाचार्य समेत दो अन्य शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अब विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। पूर्व में मामले में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। बीते बुधवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट के निर्देश पर सीईओ भैसियाछाना हरीश रौतेला, बीईओ लमगडा़ प्रेमा बिष्ट तथा प्रधानाचार्य स्यालीधार उमेश पांडे की संयुक्त टीम ने विद्यालय पहुंचकर जांच की। शिक्षकों, अभिभावकों तथा छात्रो से अलग अलग जानकारी जुटाई गई। जांच टीम के सदस्यों के अनुसार जांच रिपोर्ट तैयार कर मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। इधर जांच टीम के विद्यालय पहुंचने की भनक लगते ही अभिभावक भी विद्यालय पहुंच गए। विद्यालय में लगातार बिगड़ रहे माहौल की जानकारी टीम को दी। विवादित शिक्षकों को सात दिन के भीतर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग उठाई। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।