= अनगिनत होटल होने के बावजूद नही है समुचित खपत
= हाईवे पर स्थित बाजार में सर्वे कराऐगा संबंधित विभाग
(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तमाम होटल होने के बावजूद व्यवसायिक सिलेंडरो की खपत कम होने से संबंधित विभाग सख्ते में है। कई व्यवसायिक दुकानों होने के बाद भी व्यवसायिक सिलेंडरों की खपत ना होने से अब विभाग ने सर्वे का निर्णय लिया है। बेतालघाट स्थित गैस गोदाम के प्रभारी का दावा है कि जल्द ही बाजार क्षेत्र का सर्वे कराया जाएगा ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
हाईवे पर गरमपानी, खैरना, लोहाली, जौरासी, सुयालखेत, सुयालबाडी़ आदि तमाम क्षेत्रो में करीब सौ से ज्यादा होटल व रैस्टोरैंट है। तमाम होटल व रैस्टोरैंट होने के बावजूद व्यवसायिक गैस सिलेंडर की खपत न के बराबर है। खपत कम होने से संबंधित विभाग को भी काफि नुकसान उठाना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दस से ज्यादा व्यवसायिक सिलेंडर की बिर्कि नही हो पा रही है। बिर्कि घटने से विभाग सख्ते में है। बेतालघाट गैस गोदाम प्रभारी पंकज ज्याला के अनुसार खपत कम होना बडा़ सवाल है। दावा किया है की जल्द बाजार का सर्वे कर असल कारण का पता लगाया जाऐगा।