= उपकरण होने के बावजूद नहीं मिल रहा लोगों को लाभ
= सुविधा के लिए ग्रामीण पहुंचते हैं अस्पताल पर होते हैं मायूस
= दंत चिकित्सक की तैनाती की पुरजोर उठी मांग
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
तमाम गांवो के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में दंत चिकित्सक की पुरजोर मांग उठी है। ग्रामीणों ने दंत रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग उठाई है। कहा है कि सीएचसी में उपकरण होने के बावजूद दंत चिकित्सक के ना होने से लोगों को सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से दंत चिकित्सक के ना होने से लोग परेशान हैं। दूरदराज के गांवों से लोग उपचार को अस्पताल पहुंचते हैं पर विशेषज्ञ चिकित्सक के ना होने से उन्हें निराश लौटना पड़ता है। ऐसे में दूरदराज जाना मजबूरी बन चुका है। ग्रामीण बेहतर सुविधा के लिए अल्मोड़ा, रानीखेत, नैनीताल को रुख कर रहे हैं। अस्पताल को पूर्व में जिलाधिकारी सविन बंसल ने डेंटल चेयर तक उपलब्ध कराई थी। समुचित उपकरण होने के बावजूद दंत चिकित्सक के ना होने से लोगों को लाभ भी नहीं मिल रहा। क्षेत्रवासियों ने अस्पताल में दंत चिकित्सक की पुरजोर मांग उठाई है। कहा कि यदि दंत चिकित्सक की तैनाती होगी तो हजारों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। लोगों ने उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।