Breaking-News

चिकित्सक के ना होने से बनी शोपीस
लोगों को नहीं मिल पा रहा लाभ
दंत चिकित्सक की तैनाती की उठी मांग

गरमपानी डेस्क : पहाडो़ के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए दूरदराज रुख कर रहे हैं। जबकि समीपवर्ती अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से मशीनें जंग खा रही है।लोगों को भी इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा।
बात हो रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में वर्षों से खाली पड़ी डेंटल मशीन की। लाखों रुपए की डेंटल मशीन अस्पताल में शोपीस बनी हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सक के ना होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। गांवो के लोग बेहतर उपचार की आस लेकर सुदूर गांवों से अस्पताल पहुंचते हैं पर दंत चिकित्सक के ना होने से उन्हें वापस लौटना पड़ता है। मजबूरी में लोग हल्द्वानी, अल्मोड़ा, काशीपुर, नैनीताल, रामनगर को रुख कर रहे हैं। जिसमें काफी समय व पैसे की भी बर्बादी हो रही है। डेंटल मशीन बंद पड़े कमरे में धूल फांक रही है। कई बार लोग दंत चिकित्सक की तैनाती की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में मशीन का इस्तेमाल भी नहीं हो रहा। सुविधा होने के बावजूद इसका फायदा गांव के लोगों को नहीं मिल पा रहा। लोगों ने दंत चिकित्सक की तैनाती की मांग उठाई है।