= 14 फरवरी को तय होगा प्रत्याशियों का भाग्य
= जनता ने साधी चुप्पी कुछ भी कहने से बच रहे लोग
= जनता इतनी जागरूक कि किसी के भी बहकावे में ना आने का दावा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
14 फरवरी के दिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता की अदालत से होगा। प्रचार का शोर भी थम चुका है। जनता चुप्पी साधे बैठी है। अब किसे विधायक बनाकर विधानसभा भेजेगी यह ब्रह्मास्त्र रूपी मत से फैसला होगा पर इतना जरूर है कि जनता किसी के भी बहकावे में ना आकर निष्पक्ष रुप से मतदान करेगी।
लोकतंत्र का महापर्व नजदीक है। जनता जनार्दन भी तैयारियों में जुट गई है। दूरदराज के शहरों से लोग मतदान के लिए अपने अपने घरों में पहुंच चुके हैं। 14 फरवरी के दिन जनता ब्रह्मास्त्र रूबी मत से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के साथ ही अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए भी रास्ता तैयार करेगी। लगातार बेरोजगारी, बेरोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी परेशानियों से जूझ रही जनता इस बार काफी जागरूक नजर आ रही है। किसी के भी बहकावे में आने के मूड में नहीं दिख रही वही मतदाताओं की चुप्पी बड़े सवाल खड़े कर रही है। हालांकि लोग प्रत्याशियों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही मत देने की बात जरूर कर रहे हैं। पर खुलकर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। अब 14 फरवरी को जनता किसे चुनकर विधानसभा भेजेगी यह भविष्य बताएगा।