◾करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क हुई बदहाल
◾ग्रामीणों ने लगाया अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
◾ ग्राम प्रधान ने उठाई जांच की मांग, अनदेखी पर आंदोलन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
करोड़ों रुपये की लागत से बने महत्वपूर्ण नैनीपुल सिरसा मोटर मार्ग जगह जगह सुरक्षा दीवारें ध्वस्त होने से खतरा कई गुना बढ़ गया है। गांव के बाशिंदे जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। ग्राम प्रधान इंदु जीना ने गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्यों का आरोप लगा जांच की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरु किया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सिरसा गांव को जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई विभाग ने करोड़ों रुपये की लागत से 1.75 किमी सड़क का निर्माण किया। अभी सड़क निर्माण को कुछ वर्ष का समय ही बीता था की मोटर मार्ग पर किए गए निर्माण कार्य ध्वस्त हो गए हैं। जगह जगह सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिस कारण खतरा कई गुना बढ़ चुका है। सड़क पर आवाजाही खतरनाक हो चुकी है ग्रामीण जान हथेली पर आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। रात के वक्त जोखिम दो गुना बढ़ जा रहा है। बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे। गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान सिरसा इंदु जीना ने आरोप लगाया की करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च किए जाने के बावजूद गुणवत्ताविहीन कार्य किए गए हैं। ध्वस्त निर्माण कार्य हकीकत बयां कर रहे हैं। जगह जगह डामरीकरण भी जवाब दे चुका है। ग्राम प्रधान ने बजट ठिकाने लगाने का आरोप लगा जांच की मांग उठाई है। चेताया है की ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।