tikhinazar

= किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने नशा कारोबार पर कार्रवाई की उठाई मांग
= जल्द शिकंजा न कसने पर आंदोलन का ऐलान

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

गांव में बढ़ते नशे के कारोबार पर अब कांग्रेस किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश सचिव ने गांवों में फैलते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि मामले में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कार्यकर्ताओं को लेकर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में अवैध शराब व चरस का कारोबार जड़ें जमाते जा रहा है। छोटे-छोटे नौनिहाल तक नशे की जद में आ रहे हैं। किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कृपाल सिंह मेहरा ने मामले की कड़ी शब्दों में निंदा की है। प्रदेश सचिव का कहना है कि गांव में शराब कारोबार बढ़ता ही जा रहा है छोटे-छोटे नौनिहाल तक शराब तथा चरस की दलदल में फंसते जा रहे हैं। जिससे आने वाली पीढ़ी को नुकसान होगा। नशेड़ियों के आतंक से गांवो का माहौल भी खराब हो रहा है। जिससे भविष्य में बड़ी घटना भी सामने आ सकती है। प्रदेश सचिव ने जल्द मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द अवैध शराब कारोबार व चरस के बढ़ते प्रचलन पर अंकुश न लगाया गया तो फिर कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।