◾ गांव गांव विशेष शिविर लगाकर की जाए जांच
◾ जागरूकता अभियान के साथ ही तैयार की जाए विशेष रणनीति
◾ कोरोना के लगातार बढ़ते ग्राफ पर व्यापारियों ने जताई चिंता
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है बावजूद महज अस्पताल में कोराना जांच होना विभागीय कार्यशैली पर सवाल खडे़ कर रहा है। समय रहते न संभलने पर संक्रमण के बडे़ दायरे में फैलने का अंदेशा है। व्यापारियों नेताओ ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना की रफ्तार थामने को विशेष कदम उठाए जाने के साथ ही गांवों में जांच को शिविर लगाए जाने की मांग उठाई है ताकि समय रहते लगातार मंडरा रहे खतरे को टाला जा सके।
कोसी घाटी क्षेत्र में कोरोना रफ्तार पकड़ चुका है। सीएचसी में उपचार को पहुंचने वाले लोगों की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है पर बीते मंगलवार को एक साथ 11 लोगो के संक्रमित पाए जाने से चिंता बढ़ना लाजमी है। बेतालघाट ब्लॉक व रामगढ़ ब्लॉक के मिलाकर कुल 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। यह हालत तब है जब महज सीएचसी गरमपानी में ही जांच की जा रही है। सीमित दायरे में हो रही जांच में ही लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजो की संख्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया है बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने अब तक जांच का दायरा सीमित रखा है। व्यापारी नेता वीरेंद्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह, नरेंद्र सिंह, कुबेर सिंह जीना, मनीष तिवारी, मनोज नैनवाल आदि ने गांवों में विशेष शिविर लगाकर कोरोना जांच शुरू करवाए जाने की मांग उठाई है। जांच शिविर न लगाएं जाने पर बडे़ पैमाने पर संक्रमण फैलने का अंदेशा जताया है‌। व्यापारियों ने जागरूकता अभियान के साथ ही संक्रमण की रफ्तार रोकने को ठोस कदम उठाए जाने की मांग स्वास्थ्य विभाग से की है ताकि समय रहते लोगों को संक्रमण की जद में आने से बचाया जा सके।