tikhinazar

= सेना भर्ती में मिलेगा बी सर्टिफिकेट का लाभ
= आसपास के गांवों के सैकड़ों नौनिहाल हैं अध्ययनरत

(((हरीश चंद्र/महेंद्र कनवाल/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

जीआइसी रातीघाट में एनसीसी की सीनियर डिवीजन स्थापित करने की मांग उठने लगी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सीनियर डिवीजन स्थापित होने से नौनिहालों को लाभ मिलेगा।
जीआइसी रातीघाट में आसपास के तमाम गांवों के सैकड़ों नौनिहाल अध्ययनरत हैं। विद्यालय में एनसीसी की जूनियर डिवीजन की यूनिट है पर सीनियर डिवीजन ना होने पर नौनिहालों को बी सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं होता। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि सेना भर्ती में नौनिहाल भागीदारी करते हैं तो बी सर्टिफिकेट होने पर उन्हें भर्ती में लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासियों ने सीनियर डिवीजन यूनिट स्थापित करने की मांग उठाई है। हिमांशु मिश्रा, पूरन सिंह बिष्ट, दीप सिंह भंडारी, रोहित बिष्ट, गणेश सिंह बिष्ट आदि ने सीनियर डिवीजन स्थापित करने की पुरजोर मांग की है।