◾उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली को भेजा ज्ञापन
◾ प्लांट से निकल रहे जहरीले धुएं से बीमारी फैलने का खतरा
◾उपेक्षा पर दी आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छडा़ क्षेत्र के समीप लगे हाटमिक्स प्लांट से निकल रहे जहरीले धुंए से ग्रामीणों में गहरा रोष व्यापत है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप हाटमिक्स प्लांट को हटाए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि गांव के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया तो फिर आंदोलन शुरु किया जाएगा।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छडा़ बाजार के समीप हॉटमिक्स प्लांट से निकल रहे जहरीली धुए से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। गांव के वासिदों ने उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल साह को ज्ञापन भेज कहा है कि मानकों के उलट लगाए गए हॉटमिक्स प्लांट से निकल रहे जहरीले धुएं से गांव में रहना मुश्किल हो चुका है। प्लांट चलने के बाद काला जहरीला धुआं गांव की तरफ बढ़ रहा है जिससे सांस लेने में तक परेशानी महसूस हो रही है। गांव में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। मुनाफे के फेर में लोगों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट को तत्काल क्षेत्र से दूर किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। ज्ञापन में खुशाल सिंह, सुरेश सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट, वीरेंद्र परिहार, संजय सिंह, नरेंद्र सिंह बिष्ट, नारायण सिंह, जीवन सिंह, दिनेश बिष्ट, सुरेंद्र राठौर, देवेश नेगी, जीवन सिंह, धीरज, मीना बिष्ट, चंपा देवी, जीवन सिंह, पूरन सिंह, प्रताप सिंह, मदन सिंह, शोभा देवी, लीला देवी, सीमा बिष्ट आदि के हस्ताक्षर हैं।