◼️एसएसपी समेत पुलिसकर्मियों पर भी हो कार्रवाई
◼️ घटना से आक्रोशित बेतालघाट के वासिंदे
◼️तहसीलदार के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा जनपद के सल्ट भिकियासैंण में अनुसूचित जाति के व्यक्ति की निर्मम हत्या के मामले में डा. आंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का पारा चढ़ गया है। आरोपितो को फांसी देने तथा मृतक की पत्नी के खतरे भरे पत्र की अनदेखी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग उठाई है मामले में तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा गया है।
पनवाद्योखन निवासी जगदीश चंद्र के सवर्ण समाज की गीता से विवाह से नाराज सौतेला पिता व भाई ने हत्या कर डाली। अनुसूचित जाति के जगदीश की हत्या से गुस्से की चिंगारी बेतालघाट तक पहुंच गई है। शनिवार को डा. आम्बेडकर ग्रामीण उत्थान समिति से जुडे़ लोगो ने तहसील मुख्यालय में नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की यदि मृतक की पत्नी गीता के 27 अगस्त को एसएसपी अल्मोडा़ को दिए गए जगदीश की सुरक्षा संबधी पत्र को गंभीरता से लिया जाता तो घटना न होती। पुलिस की लापरवाही ने हत्यारो को जगदीश की हत्या का मौका दिया। घटना की कडे़ शब्दो में निंदा कर मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्यारो को फांसी देने तथा लापरवाही पर एसएसपी अल्मोडा़ तथा अन्य पुलिसकर्मियों को निलबिंत करने की पुरजोर मांग उठाई। बाद में तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के सीएम को ज्ञापन भी भेजा गया। इस दौरान भारत आर्या, महेंद्र कुमार, प्रताप चंद्र, हरीश चंद्र, महेश कुमार, तारा चंद्र, भुवन चंद्र, प्रमोद कुमार, शंकर लाल विनोद कुमार, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार, शेखर चंद्र, किशोर कुमार आदि मौजूद रहे।