◾आस्था के केंद्र कैंची धाम में जाम बनती जा रही बडी़ समस्या
◾ बाईपास निर्माण होने पर राहत मिलने की उम्मीद
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र जाम का गढ़ बन चुका है सुबह से शाम तक छोटे-बड़े वाहन हाईवे पर रेंग रहे हैं। आवाजाही करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं। व्यापारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने हली हरतपा मोटर मार्ग से प्रस्तावित बाईपास निर्माण जल्द तैयार करने की मांग उठाई है ताकी कैंची धाम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सके।
हाईवे पर कैची धाम क्षेत्र में जाम से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रोजाना सुबह से शाम तक कई बार जाम लग रहा है। विकेंड पर हालात और ज्यादा बिगड़ जा रहे हैं। आए दिन जाम लगने से क्षेत्र के व्यापारी भी परेशान है। आस्था के केंद्र कैंची धाम में जाम की समस्या विकराल हो चुकी है। श्रद्धालुओं को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मरीजों को लेकर हायर सेंटर हल्द्वानी को जा रही एंबुलेंस आदि भी जाम में फंस रही है जिससे मरीजों की जिंदगी पर भी संकट मंडरा जा रहा है। बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने में पुलिस के जवानों को भी पसीना बहाना पड़ता है। व्यापारी नेता विरेंद्र सिंह, गजेंद्र नेगी, हरीश चंद्र, कुबेर सिंह, पूर्व बीडीसी दिलिप नेगी, रविन्द्र सिंह, दयाल सिंह आदि ने समस्या के समाधान को हरी हरतपा मोटर मार्ग से प्रस्तावित बाईपास का जल्द निर्माण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है ताकी यात्रियों के साथ ही कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिल सके।
बाइ पास तो और भी landslide करेगा और time भी लगेगा.
मंदिर परिसर में parking की व्यवस्था बनाई जा सकती है – केवल मंदिर Trustees की सोंच थोड़ी बड़ी करनी पड़ेगी. करोडों रुपये दान में मिलते हैं – और कहाँ काम आएगा? Pilgrims की सेवा भी मायने रखती है