🔳जिला पंचायत सदस्य ने प्रदेश के पर्यटन सचिव को भेजा पत्र
🔳सुविधाएं न होने से पर्यटकों को होने वाली परेशानियों का दिया हवाला
🔳सुविधाएं विकसित होने से पर्यटन व्यवसाय को गति मिलने की जताई उम्मीद
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक स्थित पर्यटकों स्थलों में स्ट्रीट लाइट व प्रसाधन केंद्र स्थापित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। जिला पंचायत सदस्य भावना कपिल ने पर्यटन सचिव को पत्र भेज दोनों ब्लॉकों में स्थित पर्यटन केंद्रों में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। बताया है की सुविधाओं का अभाव होने से पर्यटकों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित पर्यटन स्थलों में सुविधाओं का अभाव है। जिस कारण पर्यटक दोबारा पर्यटक स्थलों को रुख करने में कतराने लगे हैं। पर्यटन स्थलों में सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला पंचायत सदस्य भावना कपिल ने प्रदेशके पर्यटन सचिव को पत्र भेज सुविधाओं विकसित करने की मांग उठाई है। जिंप सदस्य भावना ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है की मुक्तेश्वर, शीतला, कैंची धाम, प्यूडा़, मोना समेत तमाम क्षेत्रों में देश विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। प्रकृति का आंनद लेने वाले बेहतर सुविधाएं उपलब्ध न होने से मायूस हो जाते हैं। दोबारा आने में भी कतराते हैं। स्ट्रीट लाइटें न लगी होसे आवाजाही भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा प्रसाधन केंद्र ने होने से भी दिक्कतों कि सामना करना पड़ता है । खासतौर पर महिला पर्यटक ज्यादा परेशान हो जाती है। बताया की पूर्व में भी कई बार सुविधाएं उपलब्ध कराने की कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही । सुविधाएं उपलब्ध न होने से पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित होता जा रहा है। जिस कारण स्थानीय व्यवसाईयों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य ने दोनों ब्लॉकों में स्थित छोटे बड़े पर्यटन केंद्रों में सुविधायुक्त प्रसाधन केंद्र के साथ ही स्ट्रीट लाइट स्थापित किए जाने की मांग उठाई है ।