= हल्द्वानी के रामलीला मैदान में अखिल बाह्मण उत्थान महासभा का एकता महासम्मेलन
= सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी की रिपोर्ट)))
हल्द्वानी के रामलीला मैदान में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के महासम्मेलन में परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग जोर-शोर से उठी। वक्ताओं ने कहा कि जब छठ पूजा पर अवकाश घोषित किया जा सकता है तो परशुराम जयंती पर भी अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।
ब्राह्मण महासभा महासम्मेलन में एकता पर जोर दिया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वक्ताओं ने परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करने की पुरजोर मांग उठाई। कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के बावजूद उपेक्षा की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने बाह्मण समाज के लोगों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक हरवीर सिंह, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल, गोविंद बल्लभ पांडे, सुमित हृदेश, लता जोशी, ललित पांडे, उमेश नैनवाल, योगेश जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।