= गांवो में लगातार बढ़ रहा शराब का कारोबार
= लोगों ने उठाई शिकंजा कसने की मांग
= ग्रामीण बोले – नहीं थमा शराब का कारोबार तो ननिहाल भी बन जाऐंगे लती
(((हरीश कुमार/विरेन्द्र बिष्ट/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
गांव-गांव अवैध शराब कारोबार फैलता जा रहा है। बावजूद आबकारी तथा पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे है। गांवों में अवैध शराब की बिक्री से माहौल भी बिगड़ रहा है पर कोई सुध लेवा नहीं है। अब सूदूर थुआ ब्लॉक में भी नशे के कारोबार ने पैर रख लिए है।
गांवों में अवैध शराब कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। वाहनों के जरिए गांवों में शराब पहुंचाई जा रही है। बड़ा सवाल है कि आबकारी व पुलिस प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा। अवैध शराब की बिक्री होने से नौनिहाल भी जद में आ रहे हैं। सूदूर थुआ ब्लॉक में शराब अवैध शराब बिक्री एकाएक बढ़ गई है। आरोप है कि गांव का माहौल खराब हो रहा है। शराब पीकर लोग अराजकता में पर आमादा है। छोटे-छोटे बच्चे भी बिगड़ रहे हैं। जिससे भविष्य में कोई बड़ी घटना सामने आने की आशंका बनी हुई है। गांव की मातृशक्ति ने अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। तो टूक चेताया है कि यदि समय रहते शराब बिक्री रोक नहीं लगाई की गई तो फिर गांव की महिलाएं तहसील में धरना प्रदर्शन करेंगी।