◾ बरसाती नाला व बंद कलमठ बना खतरे का सबब
◾सुध न लिए जाने पर स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित जौरासी क्षेत्र में एनएच की लापरवाही क्षेत्र के वासिदों पर भारी पड़ने लगी है। बाजार के बीच बने कलमठ के बंद होने से बारिश के दौरान खतरा बढ़ जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कलमठ को खोल खतरा टालने की पुरजोर मांग उठाई है।
हाइवे पर जौरासी क्षेत्र में बाजार के वासिदों की मुसीबत बढ़ते ही जा रही है। बाजार के बीचोबीच हाइवे पर बना कलमठ लंबे समय से बंद पड़ा है। बारिश होने पर पहाड़ी से आने वाला बरसाती नाला इधर उधर रुख कर रहा है जिससे जौरासी गांव के जाने वाले रास्ते तथा आवासीय मकानों व दुकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है। वर्ष 2010 में भी बरसाती नाले ने बाजार क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। खतरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन मेहरा, चतुर सिंह, इंदर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, आंनद सिंह, कुंदन सिंह आदि ने व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है ताकि समय रहते खतरा टाला जा सके।