◼️ वन पंचायत समिति की बैठक में जोर-शोर से उठा मुद्दा
◼️ उपजिलाधिकारी को को भेजा गया शिकायती पत्र
◼️ जल्द अतिक्रमण ना हटने पर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर ढोकाने क्षेत्र में स्थित वाटरफॉल के आसपास अतिक्रमण का मामला फिर तूल पकड़ गया है। वन पंचायत समिति की बैठक में वाटरफॉल को अतिक्रमण मुक्त करने का मुद्दा जोर-शोर से उठा। बाद में एसडीएम कोश्या कुटोली को ज्ञापन भी भेजा गया।
वन पंचायत समिति कमौली(रामगढ़ ब्लाक) की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सुप्रसिद्ध ढोकाने वाटरफॉल के आसपास वन पंचायत भूमि पर बाहरी लोगों के बढ़ते अतिक्रमण पर नाराजगी जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद धड़ल्ले से वन पंचायत भूमि पर हट व रैस्टोरैंट निर्माण किए जा रहे हैं। टोकने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। अवैध अतिक्रमण करने वालों को प्रशासन का कतई डर नहीं रह गया है। सर्वसम्मति से तय हुआ कि वाटरफॉल के आसपास वन पंचायत की भूमि पर किया जा रहे है रैस्टोरैंट व हट निर्माण को तत्काल हटाए जाने के लिए प्रशासन की मदद ली जाएगी। उप जिलाधिकारी को मामले को लेकर शिकायती पत्र भी भेजा गया। चेतावनी दी गई कि यदि जल्द वाटरफॉल के आसपास की भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान सरपंच गोपाल दत्त कांड पर, प्रधान तरुण कांडपाल, रोहित कांडपाल,शंकर राम, महेश राम, गुड्डू कांडपाल आदि मौजूद रहे।