= नौकरी व लोन दिलाने के नाम पर की जाती है पोस्ट
= राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के पदाधिकारियों ने उठाई कार्रवाई की मांग
= सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज इंटरनेट पर बैंकों से होम लोन, गोल्ड लोन समेत अन्य फर्जी जानकारियां भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। ऐसी पोस्टों को प्रतिबंधित किए जाने की बात कही।

राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ज्ञापन से कहा कि इटरनेट पर मुद्रा लोन, होम लोन, गोल्ड लोन समेत तमाम पोस्ट डाली जाती है इनकी सत्यता की जांच होनी चाहिए वहीं तमाम प्रकार की कई कंपनियां द्वारा फोन करने पर पैसों की डिमांड की जाती है जो लोगों को बरगलाते है। अश्लील वीडियो तक अपलोड होती है जिससे नई पीढ़ी रास्ता भटक रही है। ऐसी पोस्ट पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए साथ ही ऐसी आईडी बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए। धार्मिक पोस्ट को लेकर भी टिप्पणी की जाती है जो गलत है इससे आपस में लोगों में रोष बढ़ता है। ज्ञापन के माध्यम से ऐसी पोस्टों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई। इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशि गुप्ता, प्रदेश महासचिव सलीम अहमद, प्रमोद अग्निहोत्री, नगर अध्यक्ष प्रकाश आर्या, चिराग गुप्ता आदि मौजूद रहे।