= ग्राम प्रधान ने दी आंदोलन की चेतावनी
= अवैध शराब बिक्री से बिगड़ रहा गांव का माहौल
(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
बाजार के समीपवर्ती मझेडा़ व आसपास के गांवों में अवैध शराब बिक्री तेज हो गई है। ग्राम प्रधान ने तत्काल अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो फिर गांव की महिलाओं को लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के मझेडा़, सिल्टोना, ब्यासी, नौडा़ आदि गांवों में शराब बिक्री तेज होने से गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों का पारा भी चढ़ गया है। ग्राम प्रधान भास्कर चंद्र आर्या ने अवैध शराब बिक्री पर गहरा रोष जताया है। कहा कि धड़ल्ले से गांवों की दुकानों में शराब बिक्री की जा रही है जिससे माहौल बिगड़ता जा रहा है। वहीं गांव के छोटे-छोटे नौनिहाल भी नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। ग्राम प्रधान ने तत्काल अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि अंकुश न लगाया गया तो मातृशक्ति को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।