= नए कार्ड बनाने व पुराने आधार कार्ड में संशोधन करने को लेकर परेशान हैं ग्रामीण
= विद्यालयों में महसूस होने लगी जरूरत
= उपेक्षा पर किया आंदोलन का ऐलान
(((पंकज भट्ट/फिरोज अहमद/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
आधार कार्ड शिविर ना लगने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धारी गांव के ग्रामीणों ने तत्काल गांव में एक दिनी आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग की है। चेताया कि यदि उपेक्षा की गई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।
आधार केंद्र सेवा ना होने से लोग परेशान हैं। बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव के लोगों ने गांव में एक दिनी आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आधार कार्ड में नाम दुरुस्त कराने समेत तमाम नए आधार कार्ड बनाए जाने है। विद्यालयों में इनकी जरूरत होने लगी है पर आसपास आधार केंद्र ना होने से गांव के लोग परेशान है। स्थानीय किशन सिंह रावत, राकेश पांडे, पंकज रावत, महेंद्र सिंह, शंकर सिंह, राम सिंह आदि लोगों ने गांव में एक दिन शिविर लगाए जाने की मांग की है। चेताया कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर ग्रामीण आंदोलन का बिगूल फूंक देंगे।