tikhinazar

= कूड़ेदान न लगा होने से जगह-जगह बिखर रही गंदगी
= व्यापारियों ने उठाई कूड़ेदान स्थापित करने को आवाज

(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित बाजारों में कूड़ेदान ना लगे होने से गंदगी इधर-उधर बिखर रही है जिस कारण गंदगी का साम्राज्य बढ़ता ही जा रहा है व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
स्टेट हाईवे पर भुजान, तल्ला तथा मल्ला पातली, बजोल, बमस्यू, जैनोली, उपराडी़, पिलखोली आदि बाजार क्षेत्र में एक भी कूड़ेदान नहीं लगा है। जिला पंचायत प्रतिवर्ष व्यापारियों से शुल्क वसूलता हैं पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है। व्यापारियों ने बाजार क्षेत्रों में कूड़ेदान लगाए जाने की मांग उठाई है। व्यापारी नेताओं का कहना है कि कूड़ेदान ना लगा होने से गंदगी इधर उधर बिखर रही है जिससे पर्यटक भी अब बाजार क्षेत्रों में नहीं रुक रहे। व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। यदि बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान स्थापित कर दिया जाए तो काफी हद तक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। व्यापारियों ने भुजान से पिलखोली बाजार तक कूड़ेदान स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़कों पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।